महोबा, दिसम्बर 22 -- कुलपहाड़, संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाला सुर्खियां बना हुआ है। कोतवाली पुलिस ने बीमा घोटाले के दो और आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस के द्वारा जांच तेज कर दी गई है। कोतवाली पुलिस ने फसल बीमा घोटाला को लेकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि फसल बीमा के नाम पर नटवरलालों ने पहाड़, नदी और वन विभाग की भूमि पर फर्जी बीमा करा दिए। जांच में मामला खुला तो चौकाने वाले तत्व सामने आए। बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक सहित 26 नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में जांच में आरोपितों के नाम बढ़कर 37 पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फसल बीमा घोटाला में आरोतिप नरेश कुमार राजपूत निवासी टिकरिया जैतपुर और गुलाम निवासी गांधी आश्...