कोडरमा, नवम्बर 4 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। फसल बीमा के नाम पर किसानों से ठगी को लेकर एक बार फिर फ्रॉड कॉल आने लगे हैं। इस संबंध में प्रखंड कृषि विभाग के बीटीएम संतोष कुमार ने बताया कि कई किसानों की शिकायत मिली है कि उन्हें फसल बीमा के नाम पर कुछ फ्रॉड कॉल आ रहे हैं, जिसमें किसानों से अपना एकाउंट डीबीटी करने के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। इसलिए उन्होंने किसानों से ऐसे फ्रॉड कॉल से बचने का अनुराध किया है। बताया कि किसी भी योजना में चाहे फसल बीमा हो या किसी अन्य योजना, डायरेक्ट कोई फोन करके पैसों का डिमांड नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह का अगर कोई फ्रॉड कॉल आता है, तो वे इसे इग्नोर व शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ हीं इसे रोकने के लिए अपने-अपने पंचायत के ग्रुप में सूचना शेयर कर सकते हैं। बीटीएम ने बताया कि किसी भी किसान का धान इस ब...