फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- फर्रुखाबाद। फसल बीमा योजना में जनपद में घपलेबाजी का मामला सामने आने के बाद रडार पर आये बैंक और बीमा अफसरों पर शिकंजा कस गया है। उनकी भूमिका संदिग्ध मानते हुये राजेपुर और कमालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दे दी गई है। गांव बंथलशाहपुर , बलीपट्टी रानी गांव और गुडेरा में कई किसानों को किये गये भुगतान की जांच में पाया गया कि उनके पास कोई भूमि तक नहीं हैं कुछ किसान गांव के निवासी भी नहीं है। दरअसल भूमिहीन 35 किसानों के खाते में मुआवजे का 70 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया और मृतक किसानों के खाते में भी धनराशि भेजी गई । वर्ष 2024 में रबी सीजन में 8849 किसानो की फसलों का बीमा किया गया था बारिश और ओला गिरने से फसलों में नुकसान हुआ तो कंपनी ने 232 किसानों के खाते में दो करोड़ 28 लाख के क्लेम का भुगतान कर दि...