चम्पावत, दिसम्बर 31 -- चम्पावत ब्लॉक के सहकारी समिति अध्यक्षों ने फसल बीमा का उचित क्लेम देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन दिया। बुधवार को सहकारी समिति अध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि चम्पावत ब्लॉक की आठ साधन सहकारी समितियों के किसानों ने अक्टूबर 2024 से मई 2025 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम आधारित फसल बीमा कराया था। फसल बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने धुरा सहकारी समिति के किसानों को 35 फीसदी बीमा क्लेम दिया। जबि चम्पावत, सिप्टी, कोट अमोड़ी को पांच और मंच, सीमिया व हरतोला समिति के किसानों को महज 1.30 फीसदी फसल बीमा का क्लेम दिया। कहा कि भौगोलिक स्थिति और मौसम का प्रभाव एक होने के बावजूद बीमा क्लेम अलग-अलग दि...