संतकबीरनगर, अगस्त 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में फसल बीमा के प्रति किसानों की दिलचस्पी नहीं है। दूसरी ओर रबी फसल की तुलना में भी खरीफ फसल के दौरान कम संख्या में किसानों ने फसल बीमा कराया है। वहीं जिले में फसल बीमा कराने वाले गैर ऋणी किसानों की संख्या नहीं के बराबर है। खरीफ फसल के दौरान जिले में छह हजार 171 हेक्टेयर भूमि का फसल बीमा किया गया है। इसके लिए 17 हजार 914 किसानों ने बैंक से केसीसी लिया है और बैंक ने स्वत: इन किसानों से फसल बीमा की राशि काट ली है। इसके आलवा महज आठ किसानों ने अपनी स्वेच्छा से फसल बीमा कराया है। इससे साफ जाहिर है कि बैंक से ऋण न लेने वाले किसान अपने फसल का बीमा कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में रबी की फसल में भी केसीसी लेने वालों की तादाद में भी अधिकता रही। इस दौरा...