हरदोई, जनवरी 12 -- गोपामऊ। ग्राम हरसिंगपुर में सोमवार की दोपहर वन विभाग की टीम दो बुलडोजरों के साथ गांव पहुंच गई और खड़ी फसल वाले खेतों की नाप शुरू करा दी। अचानक इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद टीम को वापस लौटना पड़ा। ग्रामीण सतेंद्र कुमार ने कहा कि वे भूमिहीन किसान हैं। यदि उनसे जमीन छीनी गई तो वे बच्चों सहित आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। वहीं सुरेश ने बताया कि करीब 90 बीघा भूमि में सरसों और गेहूं की फसल खड़ी है। किसी भी कीमत पर फसल पर बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा। शंकर ने आरोप लगाया कि जमीन कब्जा करने से पहले न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही मौखिक सूचना। यदि फसल बर्बाद की गई तो गरीब किसान भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वन विभाग का दावा है कि लगभग 14 हेक्...