बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के बरोहिया कला गांव में फसल जलाने की बात को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि इस दौरान महिला को विपक्षी ने बाल घसीटकर लाठी-डंडे से मारापीटा। चोट लगने से वह बेहोश हो गई। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। बरोहिया कला निवासी खुशनैन पत्नी स्व. तैयब अली ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी मो. आसिफ ने अपने खेत की पराली जलाते समय सब्जी के लिए लगाई गई लहसुन की फसल को भी जला दिया। इसकी जानकारी होने पर उनकी विवाहिता बेटी शरीफुन्निशा पत्नी जहांगीर उलाहना देने गई। इस बात पर आरोपी भड़क गया। उसे अपशब्द कहने लगा। इसके बाद उनके घर में घुसकर बेटी को बाल पकड़कर घसीटते हुए मारापीटा। जिससे वह उसी समय बेहोश हो गई। आवाज सुनकर अन्...