देवघर, जनवरी 13 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव में फसल चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई को लेकर दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष की ओर से रुकमा देवी ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि अपनी गेहूं की फसल देखने खेत जा रही थी। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उसके मवेशी ने उनकी फसल चर ली है। विरोध करने पर राजेश मांझी, नंदलाल मांझी, कुंदन मांझी, अभिषेक कुमार, मिथिलेश मांझी समेत अन्य लोगों ने गाली-ग्लौज शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रुकमा देवी का आरोप है कि मारपीट के दौरान गले से चांदी की चेन और 3300 रुपए नकद की छिनतई भी कर ली गई। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सुलेखा देवी ने ...