बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- फसल क्षति मुआवजा : घाटकुसुंभा के 2220 किसानों ने दिया आवेदन किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टेयर 17000 रुपए का मुआवजा फिर बढ़ा हरुहर नदी का जलस्तर, तीसरी बार बाढ़ की संभावना फोटो घाटकुसुंभा01- घाटकुसुंभा के पानापुर के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेते कृषि विभाग के पदाधिकारी। घाटकुसुम्भा, निज संवाददाता। घाटकुसुंभा प्रखंड में बाढ़ से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं हरुहर नदी का पानी फिर से बढ़ने लगा है। किसानों को तीसरी बार बाढ़ की आशंका सताने लगी है। इस बीच प्रखंड के 2220 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है। फसलों की हुई क्षति का मुआवजा मांगा है। किसानों को प्रति हेक्टेयर 17000 रुपए की राशि देने का प्रावधान किया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों का गुरुवार को जिला कृषि निरीक्षक गेनौरी प्रसाद ,अनुमंडलीय कृषि पदाधिकारी...