हापुड़, दिसम्बर 17 -- सिंभावली। फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को जागरूक किया गया। किसान डिग्री कॉलेज सिंभावली में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को फसल अवशेष प्रबंधन के महत्व से अवगत कराया गया। निबंध प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र बाबूगढ़ के प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने किया। निबंध प्रतियोगिता का विषय "फसल अवशेष प्रबंधन स्वच्छ भारत की ओर एक कदम रहा। बढ़ती वैश्विक जनसंख्या और खाद्यान्न मांग के बीच मृदा स्वास्थ्य को बनाए रखते हुए कृषि उत्पादकता बढ़ाने में स्थाई फसल अवशेष प्रबंधन की अहम भूमिका बताई गई। डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि...