गंगापार, दिसम्बर 18 -- फूलदार चना, अरहर, सरसों के अलावा आलू के लिए कोहरा और पाला नुकसानदेह साबित हो सकता है। आमतौर पर सब्जियों के लिए अभी खास नुकसान लायक मौसम नहीं है। किसानों को अपने आपको ठंड से बचाते हुए फसलों की सुरक्षा करनी चाहिए। उक्त जानकारी कृषि गोदाम प्रभारी मांडा धर्मेन्द्र कुमार ने भीषण कोहरे और ठंड के चलते फसलों पर असर के संदर्भ में दी। बताया कि अरहर, चना, सरसों, आलू के उन्हीं फसलों को कोहरे और पाला से नुकसान हो सकता है, जिनमें फूल आ गये हैं। पाला का प्रकोप यदि बढ़ा, तो मटर , टमाटर और गोभी जैसी सब्जियों पर भी कुप्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि खेतों की रखवाली के दौरान किसान अपने लिए भी ठंड से बचाव रखें, ताकि सुरक्षित जीवन के साथ वे अपने खेतों की सुरक्षा कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...