रुडकी, जनवरी 14 -- रुड़की, संवाददाता। लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस शीतलहर का सबसे बुरा प्रभाव कृषि और पशुपालन क्षेत्र पर देखने को मिल रहा है। इससे किसान बेहद चिंतित हैं। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना, कृषि मौसम प्रक्षेत्र इकाई आईआईटी रुड़की ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार रात के समय तापमान में भारी गिरावट से पाला पड़ रहा है। लक्सर, खानपुर और भगवानपुर क्षेत्रों में उगाई जाने वाली अगेती फसलों, विशेषकर आलू, मटर, सरसों और हरी सब्जियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि धूप नहीं निकली, तो पैदावार में भारी गिरावट आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...