विकासनगर, दिसम्बर 22 -- फसल बीमा योजना रबी 2025-26 के तहत सहिया क्षेत्र में किसान और बागवान बीमा कराने में जुटे हुए हैं। बीमा के लिए सहिया के सीएससी सेंटरों पर इन दिनों भीड़ लग रही है। किसान रबी की फसलों और आम, सेब, कीवी, नींबू, आड़ू और अखरोट आदि का बीमा कराने में जुटे हैं। इसमें बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है। लोग काफी संख्या में बीमा कराने सहिया पहुंच रहे हैं। फसल खराब और अतिवृष्टि आदि की स्थित में किसानों को नुकसान होता है। ऐसे में जिन किसानों द्वारा फसलों और बागवानी का बीमा होता है, उन्हें बीमा कंपनी द्वारा बीमे की राशि दी जाती है। हालांकि, चकराता और त्यूणी तहसील में किसानों ने बीमा कंपनी पर खुबानी और पुलम का बीमा क्लेम न देने का आरोप भी लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...