फतेहपुर, जनवरी 11 -- फतेहपुर। नगर पालिका द्वारा शहर के चौराहों की सुंदरता के लिए इसमें लगे बंद फव्वारों व लाइटिंग को फिर से शुरू कराए जाने का तानाबाना बुना जा रहा है। नगर पालिका द्वारा जल्द ही काम शुरू करवाए जाने का खाका खींचा गया है। जिससे शहर के चौराहों की खूबसूरती को चार चांद लग सकें। नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर चौराहों में लाइटिंग व फव्वारे लगवाए थे। जिससे चौराहे रात के अंधेरे में वहां की खूबसूरती को बढ़ा सकें लेकिन इनके कुछ समय तक चलने के बाद यह तकनीकी खामियों के कारण बंद हो गए थे। जिससे चौराहों की सुंदरता पर सवालिया निशान लग रहा था। लेकिन नगर पालिका द्वारा एक बार फिर से शहर में बने चौराहों की खूबसूरती बढ़ाए जाने का खाका खींचा जा रहा है। जिसके दौरान चौराहों पर लगे फव्वारों के साथ ही रंग बिरंगी लाइटों को दुरुस्त करने का ...