शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। चौक कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में मामूली विवाद के चलते एक फल विक्रेता के ठेले में आग लगाने का मामला सामने आया है। घटना में ठेले पर रखे फल जलकर खाक हो गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। कांशीराम कॉलोनी निवासी अशोक राजकीय मेडिकल कॉलेज के गेट पर फल का ठेला लगाता है। शनिवार सुबह करीब दस बजे कॉलोनी का ही एक व्यक्ति उसके घर पहुंचा और सेब मांगने लगा। सेब के दाम को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद के बाद आरोपी घर से पेट्रोल ले आया और ठेले पर छिड़ककर आग लगा दी। आग से करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ। इंस्पेक्टर अश्विनी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...