गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- - तीमारदारों को कंबल बांटकर ठंड से बचने की दी सलाह गाजियाबाद, संवाददाता। कोहरे और ठंड से परेशान मरीजों को फल और कंबल बांटने आए जिलाधिकारी ने बुधवार को एमएमजी अस्पताल की व्यवस्था को परखा। डीएम ने भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से पूछताछ की और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। डीएम ने जन औषधि केंद्र से लेकर वार्ड तक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। घने कोहरे और ठंड के चलते मरीजों को राहत देने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र सिंह मादंड जीटी रोड स्थित एमएमजी अस्पताल पहुंचे। वह सबसे पहले जन औषधि केंद्र पर पहुंचे। जहां राजनगर एक्सटेंशन निवासी बुजुर्ग प्रेमशंकर सिंह ने उनसे केंद्र पर सभी दवाएं नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने केंद्र संचालक को अस्पताल में आने वाली दवाओं के अलावा सभी सॉल्ट रखने के निर्देश दिए ताकि मरीजों क...