मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- थाना क्षेत्र के गांव फलौदा में राजस्व विभाग की टीम ने शिकायत पर पहुंचकर तालाब की जांच की है। गुरुवार को मुजफ्फरनगर से राजस्व विभाग की टीम गांव फलौदा में पहुंचे, शिकायतकर्ता भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश त्यागी ने गांव के तालाब के खसरा नंबर 202 की शिकायत कर उसे कब्जा मुक्त करने की मांग की थी।शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने तालाब के खसरा नंबर 202 की जांच की, शिकायतकर्ता मुकेश त्यागी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी व एनजीटी को भी शिकायत कर रखी है। लेखपाल मनोज कुमार ने बताया कि तालाब की जांच की गई है। इसकी अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अधिकारियों का जैसा आदेश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम में कानूगो पवन कुमार,लेखपाल कृष्ण पाल मौजूद रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...