अल्मोड़ा, दिसम्बर 21 -- अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदारों की चहलकदमी बढ़ने से दहशत व्याप्त है। लोग वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। फलसीमा और आसपास के क्षेत्रों में भी गुलदार का आतंक बढ़ने से वन विभाग की ओर से पिंजरा लगाया गया था। रविवार सुबह लगभग चार बजे पिंजरे में गुलदार कैद हुआ। वन विभाग की ओर से इसे रेस्क्यू कर रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया गया। रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि पहले रेस्क्यू सेंटर में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यहां अनुभाग अधिकारी चितई ऋषभ सेमवाल, सत्येंद्र सिंह नेगी, राहुल मनराल, मनोज, नीरज, सुनील, कृपाल गिरी गोस्वामी आदि रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...