कटिहार, सितम्बर 16 -- फलका,एक संवाददाता फलका पुलिस ने शराब बंदी को लेकर विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में सात पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि गोपालपट्टी चौक समीप कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। सत्यापन हेतु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुछ व्यक्ति नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान दलबल के सहयोग से कुल चार व्यक्तियों को पकड़ा गया। तभी सूचना पर ललिसिंघीया मंदिर समीप से तीन लोगों को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में शराब पीने का गंध आ रहा था। सभी व्यक्तियों का ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच के उपरांत शरा...