कटिहार, जुलाई 8 -- फलका, एक संवाददाता सोमवार को फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित बरंडी नदी के मिलिक घाट में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से पानी में डूबने से दो की मौत हो गयी। मृतक नाबालिग की पहचान मो. तौफीक उम्र- 10 वर्ष एवं नुजहत खातून उम्र -13 वर्ष दोनों भरसिया पंचायत के मुंडा टोला वार्ड संख्या तीन निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद मुंडा टोला में मातमी सन्नाटा पसर गया। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दोनों मृतक बच्चों के परिजन दहाड़ मार -मार रो व बिलख रहे थे। मृतक मो. तौफीक के नाना ने बताया कि दोनों बच्चे पढ़ाई करने के बाद मवेशी का चारा लाने बहियार चला गया। चारा काटने के बाद बरंडी नदी में स्नान करने लगा। स्नान करने के दौरान नुजहत का पैर गहरे पानी में चला गया,जिससे वो डूबने लगी। नुजहत को ड...