कटिहार, सितम्बर 1 -- फलका, एक संवाददाता। रविवार को ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण से गणेश महोत्सव की प्रतिमा का शोभा यात्रा सह विषर्जन निसुंदरा पुल समीप बरंडी नदी के तट पर धूम-धाम से किया गया। नव युवा संघ के पूजा समिति ने तासा बैंड बाजे तथा विभिन झांकी एवं भांगड़ा डांस के साथ हर्षोउल्लास पूर्वक गणपति बप्पा के प्रतिमा का विषर्जन किया। ठाकुरबाड़ी मंदिर का प्रक्रिमा करते हुए फलका बाजार,पकड़िया,गोपालपट्टी आदि क्षेत्रों में भव्य परिक्रमा की गई। पूजा और विसर्जन के दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष से पूरा माहौल गुंजमान रहा। विसर्जन कराने एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त करने में बीडीओ सन्नी सौरव,सीओ सौमी पोद्दार,कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार,थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सहित पुलिस बल डटे हुए थे। जबकि प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख दीपशिखा...