कटिहार, जुलाई 9 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में जीविका महिला संकुल संगठनों द्वारा संचालित दीदीयों का सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र का विधिवत उद्घाटन बीडीओ सन्नी सौरव एवं बीपीएम प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सहमति जीविका महिला विकासलंबी सहकारी समिति फलका के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र के संचालन हेतु प्रशिक्षण के प्रथम दिन लगभग 30 दीदियों का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में फलका के बीडीओ,प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक नाॅन फार्म व माइक्रोइंटरप्राइज, प्रबंधक संचार, प्रखंड स्तरीय जीविका कर्मी, संकुल संघ की दीदियाॅ शामिल हुई। उद्घाटन उपरांत बीडीओ ने बताया कि बिहार सरकार की एक अहम पहल के तहत तीन से छह स...