गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कुशीनगर एक्सप्रेस से भोपाल जा रहे एक परिवार की सांसें उस समय अटक गईं, जब फर्स्ट एसी कोच में उनके केबिन का दरवाजा फंस गया। काफी मशक्कत के बाद भी जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो यात्री ने हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। सूचना कंट्रोल रूम पहुंचने पर तकनीकी टीम सक्रिय हुई और अगले स्टेशन पर काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला जा सका। तब जाकर याात्रा कर रहे परिवार ने राहत की सांस ली। राप्तीनगर के रहने वाले अभिषेक अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे। शुक्रवार को वह कुशीनगर एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में सवार हुए। टीटीई को टिकट दिखाने के बाद उन्होंने केबिन का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। करीब 20 मिनट बाद बाहर निकलने के लिए अभिषेक ने जब दरवाजा खोलना चाहा तो वह खुल ही नहीं रहा था। क...