लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- रोटरी क्लब और रेड क्रॉस सोसाइटी ने लखनऊ पब्लिक स्कूल में सीपीआर और फर्स्ट एड को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव आरती श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में घायलों को कैसे फर्स्ट एड और सीपीआर दिया जाता है। इसकी जानकारी दी गई। बच्चों और रोटरी क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। रोटरी क्लब से राजेश सक्सेना, महिपाल जैन, शवल गुप्ता, सुनील अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, हर्षित बेरी, समर्थ गुप्ता, सुमित पुरी, रतन शेखर, रोटरी क्लब अध्यक्ष राजीव बरनवाल और सचिव मनीष बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...