रामपुर, नवम्बर 15 -- साईं विहार स्थित फर्स्ट इंप्रेशन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने बच्चों को सुंदर गीत व कहानी सुनाई। शिक्षकों ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व और इसके इतिहास के बारे में बताया और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य वंदना डिमरी ने बाल दिवस की विभिन्न जानकारियों के साथ विभिन्न बीमारियों की जानकारी और उससे बचाव के तौर-तरीके भी बताए। कार्यक्रम का संचालन श्रुति राजपूत एवं मनीषा ने किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए, साथ ही साथ भविष्य में आने वाली जिम्मेदारियों से कभी घबराना नहीं चाहिए और हर परिस्थिति में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना चाहिए। स्कूल हेड मुस्कान खान, हेड चंचल प्रजापति और हेड कुमकुम, प्रियंका ...