फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददता। जिलेभर में शान से तिरंगा फहराया गया। देशभक्ति की गूंज रही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कलेक्ट्रेट सभागार में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद फतेहगढ़ स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के आरंभ में कलेक्ट्रेट प्रांगण में मंत्री द्वारा पांच दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर दी गई। इसके बाद एक सुपर सीडर, एक मल्टी क्रॉप सीड ड्रिल और और एक आलू खुदाई की मशीन की चाबियां तीन किसानों को प्रदान की गई। मंत्री द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और उद्योग विभाग द्वारा अपने उत्पादों के लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया । मंत्री ने स्वयं सहायता ...