फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- फर्रुखाबाद। लोहिया अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी अपने यहां इलाज के दौरान यहां तैनान कर्मचारियों के द्वारा मरीजों के लिए स्ट्रैचर और व्हीलचेयर के बेहतर संचालन करने के दावा करते हैं। लेकिन शनिवार को जब अस्पताल में भर्ती बीमार पिता का सीटी स्केन कराने के लिए सात साल के बेटे को व्हीलचेयर खींचते देखा गया तो दावों की शर्मनाक तस्वीर सामने आ गई। बात यहीं खत्म नहीं होती, जब मासूम हांफते-हांफते व्हीलचेयर खींचते हुए चल रहा था तो उसे स्वास्थ्यकमियों ने देखा भी लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। किसी ने मदद नहीं की। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। महरूपुर निवासी रामरतन चार दिन से लोहिया अस्पताल के प्रथम तल वार्ड में भर्ती हैं। उन्हें लिवर को...