फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- जहानगंज। अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी को चाकू से गोद कर मार डाला। उसने पहले पत्नी को गोद में लिटाया, सिर सहलाया फिर तू बेवफा क्यों हो गई.. कहते हुए गले पर ताबड़तोड़ चाकू के वार कर डाले। छटपटाती पत्नी ने प्रतिरोध किया तो उसके सीने, पेट हाथ-पैर पर चाकू के 30 से ज्यादा वार कर दिए। मौके पर ही पत्नी ने दम तोड़ दिया। बुधवार को दिनदहाड़े वारदात से हड़कंप मच गया। हत्या के बाद शव के पास शराब के नशे में बैठे पति को पुलिस ने रक्तरंजित चाकू समेत पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक जहानगंज थाने के जरारी ग्राम सभा के मजरा खलासपुर गांव निवासी सांचेलाल कठेरिया ने बुधवार दोपहर 12:30 बजे के करीब घर के अंदर बरामदे में झगड़े के बाद 32 वर्षीय पत्नी अनीता उर्फ नन्हीं देवी को चाकुओं से गोद डाला। भतीजी काजल ने शोर मचाया तो पड़ोसी जुट...