फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- फर्रुखाबाद से चलकर टूंडला आ रही पैसेंजर ट्रेन पर भोगांव रेलवे स्टेशन क्रॉस करते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। ट्रेन पर पथराव से एक यात्री पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने घायल को इलाज के लिए शिकोहाबाद उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे ट्रामा सेंटर ले गए। अनिल 38 पुत्र बंगाली निवासी ग्राम बन्ना टूंडला मंगलवार की शाम फर्रुखाबाद से चलकर टूंडला आ रही पैसेंजर ट्रेन से अपने घर आ रहा था। जब ट्रेन भोगांव रेलवे स्टेशन को क्रॉस किया ही था कि तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। जिससे ट्रेन के गेट पर खड़े यात्री के मुंह पर एक पत्थर लगा जिससे वह लहूलुहान हो गया। पथराव की घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया था।

हिंदी हिन्दु...