बोकारो, जनवरी 15 -- फुसरो, प्रतिनिधि। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रिजनल अस्पताल कॉलोनी ढोरी स्थित साही फर्नीचर की गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण मंगलवार की रात आग लग गई। आग लगने से कई लाख रुपए का समान का नुकसान होने की बात कही गई है। स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। काफी समय बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर बेरमो थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित सिंह ने दल-बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित परवेज अख्तर और फिरोज खान ने बेरमो पुलिस को लिखित आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...