आजमगढ़, सितम्बर 12 -- अहरौला। क्षेत्र के परगासपुर में फर्नीचर की दुकान को बुधवार की रात हजारों की चोरी हो गई। घटना की जानकारी लोगों को शुक्रवार की सुबह हुई। परगासपुर निवासी फहजान की गांव के बाहर फर्नीचर की दुकान है। रात में चोर पीछे से छत के रास्ते दुकान के अंदर घुस गए। दो राउटर, ग्रेंडर मशीन, रंदा मशीन, वेल्डिंग मशीन, आठ जंगला, इनवर्टर और बैट्री, दुकान में रखा पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह दुकान खुलने पर लोगों को जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। समान्य निकाय की बैठक आज आजमगढ़। गन्ना सहकारी समिति के समान्य निकाय की बैठक शुक्रवार को दो स्थानों पर होगी। सठियांव चीनी मिल सहकारी समिति के समान्य निकाय की बैठक सठियांव चीनी मिल परिसर में दोपहर एक बजे से होगी। इसके साथ ही सहकारी गन्ना समिति बूढ़नपुर की बैठक ...