मेरठ, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस पर मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों पर सांसद और विधायक के फर्जी स्टीकर लगाकर टोल से बचने और रौब दिखाने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कच्चा बादाम गाने से चर्चित अंजलि अरोड़ा के ब्वॉयफ्रेंड आकाश समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। रविवार को सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिल्ली से मेरठ आ रही कार को चेकिंग के लिए रोका। कार पर सांसद का पास लगा था। जांच में स्टीकर फर्जी पाया गया। कार चालक आकाश सनसनवाल निवासी कटवारिया सराय, दिल्ली को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। चेकिंग के दौरान खतौली निवासी पूर्व कांग्रेस महासचिव राजवीर वर्मा के पुत्र कर्मवीर सि...