मेरठ, सितम्बर 20 -- मेरठ में फर्जी स्टांप और स्टांप चोरी के 50 बड़े मामलों की सुनवाई खुद डीएम करेंगे, ताकि अधिक से अधिक राजस्व वसूली हो। डीएम कोर्ट में स्टांप के ऐसे मामले ट्रांसफर होने की स्वीकृति हो गई है। जल्द ही डीएम कोर्ट में इन 50 मामलों की सुनवाई होगी। शासन के निर्देश के तहत स्टांप चोरी, फर्जी स्टांप के बड़े मामलों की सुनवाई डीएम, एडीएम वित्त, एआईजी स्टांप के स्तर पर होगी। इसके तहत 300 से अधिक नए मामलों में से डीएम डॉ. वीके सिंह ने 50 बड़े मामलों को अपनी कोर्ट में सुनवाई के लिए आदेश किया है। यह ऐसे मामले हैं जिसमें 1.73 लाख से लेकर 74.08 लाख तक के स्टांप चोरी या फर्जी स्टांप के मामले मिले हैं। अब ये सारे मामले डीएम कोर्ट में दर्ज होंगे। उसके बाद इन सारे मामलों के आरोपियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। सुनवाई के बाद ब्याज और जु...