मेरठ, जून 11 -- मवाना। फर्जी समूह बनाकर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर लाखों का लोन निकाल कर आरोपी दंपत्ति फरार हो गया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला प्रीतनगर की रहने वाली महिलाओं शारदा, वर्षा, फरमीना आदि ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि मोहल्ले में रहने वाले सोनू और उसकी पत्नी के पास महिलाओं को अलग अलग कंपनी से लोन दिलवाने वाले दो लोगों का आना जाना था। उन लोगों द्वारा मोहल्ले की काफी महिलाओं को बहला फुसलाकर उनके नाम का समूह बनाकर अलग-अलग कम्पनी से लोन ले लिया गया। उन लोगों द्वारा सत्या कम्पनी और फ्यूजन कम्पनी से महिलाओं के आधार कार्ड पर रुपया ले लिया गया। पैसे मांगने पर सोनू और पत्नी ने कहा कि वह सारा रुपये को ब्याज समेत दे देंगे। अचानक सोनू व उसकी पत्नि रातों रात अपना सामान लेकर कहीं चले गये। ...