जामताड़ा, जुलाई 13 -- फर्जी व्हाट्सऐप नंबर पर डीसी जामताड़ा का प्रोफाइल फोटो लगाकर भेजा जा रहा मैसेज,साइबर ठगी का प्रयास - डीसी ने जिले वासियों से की अपील साइबर अपराधियों के झांसे में ना आए। जामताड़ा, प्रतिनिधि। अगर जामताड़ा डीसी का प्रोफाइल फोटो लगा किसी अंजान व्हाट्स ऐप नंबर से आपके पास कोई मैसेज आता है, तो सतर्क हो जाएं, सावधान हो जाएं। साइबर अपराधियों ने जामताड़ा डीसी रवि आनंद का प्रोफाइल फोटो लगाकर आम लोगों को मैसेज भेज रहा है। अगर किसी प्रकार का लाभ संबंधी या कुछ जानकारी शेयर करने का मैसेज आता है तो बिल्कुल भी जानकारी साझा ना करें, और नजदीकी थाने से संपर्क करें। दरअसल डीसी रवि आनंद के नाम से फर्जी नंबर 84586171523 के माध्यम से फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर जिलेवासियों से चैट करने का मामला शुक्रवार को संज्ञान में आया है। बता दें कि आज के...