प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि फर्जी वोट न मिले तो कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समेत अन्य विपक्षी दल सदन का मुंह नहीं देख सकते। भाजपा महानगर की ओर से मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में 'अटल एक व्यक्तित्व एवं एक विचारधारा' विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने एसआईआर के लिए चुनाव आयोग का आभार जताया। कहा कि भाजपा एक भी फर्जी वोट न डालती है, न चाहती है लेकिन ये विपक्ष में जो लोग बैठे हैं, इन सबको अगर फर्जी वोट न मिले तो ये सदन का मुंह नहीं देख सकते। लेकिन आने वाले समय में फर्जी वोटों का युग खत्म हो जाएगा, असली वोटरों के आधार पर सांसद और विधायक चुने जाएंगे और जो सांसद-विधायक चुने जाएंगे उन्हें द...