प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 21 -- यूपी के कानपुर को अटल घाट पर शराब के नशे में धुत होकर लखनऊ के नंबर और विधानसभा का पास लगी हुई गाड़ी चलाकर विधायक का रौब गांठना एक युवक को महंगा पड़ा। एडीएम सिटी के छानबीन करने पर युवक ने नोएडा विधायक के पास देने की बताकर एक लोगों से बात कराई। जांच की गई तो खुद को विधायक बताने वाला युवक नोएडा का सुनील चौधरी निकला। जो कि विधानसभा का चुनाव हार चुका है। तत्काल उसने फोन काटा और फिर उठाया ही नहीं। फिलहाल पुलिस ने चालक का मेडिकल कराकर गाड़ी को सीज कर दिया है। कार में लगे विधानसभा के पास की जांच कराई जा रही है। अटल घाट पर शनिवार को डीएम, डीसीपी ट्रैफिक और एडीएम सिटी के नेतृत्व में चेकिंग हो रही थी। तभी लखनऊ का नाम नंबर UP32NE7348 लिखी और विधानसभा का पास लगी हुई इनोवा क्रिस्टा को रोका गया। गाड़ी चला रहे नोएडा के मनी...