मथुरा, अगस्त 30 -- कोसीकलां। गोपालबाग निवासी एक युवक ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। युवक का आरोप है कि शाहपुर रोड पर मौजूद एक क्लिीनिक स्वामी उसके मकान नंबर और पते के फर्जी तरीके से दस्तावेज बनवाकर फर्जी रजिष्ट्रेषन से क्लिीनिक चला रहा है। युवक ने क्लिीनिक स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गोपालबाग निवासी युवक सबरजीत निदेशक भाजपा जिला सहकारी संघ का आरोप है कि उक्त क्लिीनिक स्वामी लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। आरोप है कि क्लिीनिक स्वामी ने फर्जी तरीके से उसके मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर पर फर्जी रजिष्ट्रेषन करा रखा है। जवकि उसका मकान क्लिीनिक से करीब एक किलोमीटर दूर शेरगढ़ रोड गोपालबाग पर है। युवक ने जल्द कार्रवाई कर उसके मकान के नाम पर हुए फर्जी रजिस्ट्रेशन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ह...