हरिद्वार, दिसम्बर 31 -- रानीपुर क्षेत्र में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर एक महिला से 12 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने उसके पति और दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई बीएचईएल रानीपुर निवासी तनु ने बताया कि वर्ष 2020 में उसके पति प्रशांत शर्मा निवासी सिंहद्वार ज्वालापुर ने कहा कि उसका मित्र शुभम चौधरी सस्ते दामों में प्लॉट बेच रहा है। प्लॉट कृष्णा कोटेज कॉलोनी, ग्राम सलेमपुर महदूद द्वितीय में बताया गया। पति की बातों पर भरोसा कर मार्च 2020 में अपने पिता से 12 लाख रुपये उधार लेकर प्रशांत को दे दिए। कई महीने बीतने के बाद भी जब प्लॉट नहीं मिला तो उसने पति से पूछताछ की। इसके बाद तीन अप्रैल 2021 को प्लॉट की रजिस्ट्री कराई गई, जिसमें शुभम चौधरी को विक्रेता और प्रशांत शर्मा को गवाह दर्शाया गया। रजिस्ट्री के बाद भी दाखिल-खारिज ...