नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Fake Universities News : 12वीं के बाद एडमिशन की दौड़ में अक्सर छात्र जल्दीबाजी में ऐसे संस्थानों का शिकार हो जाते हैं, जो दिखने में यूनिवर्सिटी तो लगते हैं लेकिन असल में फर्जी होते हैं। इन संस्थानों से मिलने वाली डिग्रियां भारत की उच्च शिक्षा नियामक संस्था (UGC) के मानकों पर खरे नहीं उतरतीं और इनकी कोई वैल्यू नहीं होती।असली यूनिवर्सिटी कैसी होती है? किसी भी यूनिवर्सिटी को डिग्री देने का हक तभी है जब वह राज्य अधिनियम, केंद्रीय अधिनियम या प्रांतीय अधिनियम से स्थापित हो या फिर UGC Act, 1956 के तहत मान्यता प्राप्त हो। टेक्निकल कोर्सेज के लिए कई बार AICTE की मान्यता भी जरूरी होती है।फर्जी यूनिवर्सिटी की पहचान कैसे करें?बेहद कम फीस में एडमिशन और गारंटीड प्लेसमेंट का लालच।कोर्सेज की असामान्य रूप से कम अवधि।वेबसाइट पर फैकल्...