मऊ, जुलाई 16 -- पूराघाट। कोपागंज स्थित प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में फर्जी यज्ञ कराने के नाम पर एक व्यक्ति दस महिलाओं को जिले के कोने-कोने भेजकर अवैध वसूली कराया। फजीवाड़े की जानकारी होने पर साथ में काम कर ही एक महिला ने मंगलवार को कोपागंज पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर पाते ही मामले की छानबीन में जुट गई है। बरपुर निवासी नीतू श्रीवास्तव ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि कोपागंज थाना क्षेत्र का एक युवक हमारे पास आया और कोपागंज स्थित गौरीशंकर मंदिर में एक बड़ा यज्ञ करने की बात कहते हुए और महिलाओं के साथ चंदा वसूलने के लिए कहा। उसके एवज में प्रतिदिन 300 रुपये देने की बात किया। हम लोग जब चंदा देने कोपागंज प्राचीन गौरीशंकर मंदिर पहुंचे तो वहां कोई व्यवस्था यज्ञ की नहीं पाए। जब उससे बात हुई तो वह कार्य छोड़ने को कहा और...