गिरडीह, दिसम्बर 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। फर्जी गैस डिस्कनेक्शन मैसेज भेजकर आम लोगों से ठगी करनेवाले दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। दोनों साइबर अपराधियों को एसपी डॉ बिमल कुमार को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर पकड़ा गया है। दरअसल, एसपी को सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव के आस-पास कुछ साइबर अपराधियों द्वारा फोन के माध्यम से ठगी की जा रही है। इसी सूचना पर एसपी ने साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत की अगुवाई में एक टीम का गठन कर छापामारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद टीम ने बिराजपुर गांव में छापामारी कर दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा जबकि एक भागने में सफल रहा। पूछताछ में पकड़े गये साइबर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पूछताछ में पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस को बताया ...