हापुड़, अगस्त 30 -- उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में तैनात रहे एक व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है। जिसमें एक मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तराखंड और दूसरे हापुड़ नगर पालिका से जारी हुआ है। इस मामले में मृतक की पत्नी ने एसपी कार्यालय में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अरुण कुमार वर्मा की एक जून 2024 को चमोली जनपद के कर्णप्रयाग के सरकारी अस्पताल में तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई थी। उनकी पत्नी चंद्रकला ने सबी औपचारिकताएं पूरी कर 19 जून 2024 को उत्तराखंड सरकार से मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया था। जिसमें मृत्यु का स्थान कर्णप्रयाग, चमोली दर्ज है। लेकिन एक माह बाद 19 जुलाई 2024 को हापुड़ नगर पालिका में भी उसी व्यक्ति के नाम का दूसरा मृत्यु प्...