अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- n एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा चण्डौस, संवाददाता। सरकारी अभिलेखों में कूटरचना कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराने और उसे न्यायालय में उपयोग करने का गंभीर मामला सामने आया है। रामपुर शाहपुर, थाना चण्डौस निवासी शाकिर पुत्र अब्दुल रहमान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार उसकी बहन निसार जहां द्वारा वर्ष 2018 में एक वाद न्यायालय सिविल जज अलीगढ़ में दाखिल किया गया था, जिसमें डिक्री पारित हुई। बाद में उक्त डिक्री को रिस्टोर कराने के लिए वर्ष 2024 में एक अन्य वाद दाखिल किया गया, जिसमें फरमान खान, अनवर सहित अन्य लोगों ने मृत व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। आरोप है कि आरोपियों ने जा...