देवरिया, दिसम्बर 26 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत के एक सचिव पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए युवक ने कोतवाली पुलिस व सीओ को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सलेमपुर निवासी मोहम्मद सादिक अली पुत्र स्व. जैनुल ओबेद्दीन ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस व सीओ को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने ग्राम पंचायत के सचिव के खिलाफ कथित धन उगाही को लेकर बीडीओ एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्रक देकर शिकायत की थी। इसी शिकायत से नाराज होकर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीणों के माध्यम से उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठा व फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...