अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अधिवक्ता गणवेश पहनकर काम करने वाली फर्जी महिला वकील ने दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन की कनिष्ठ उपाध्यक्ष से अभद्रता कर डाली। आरोप है कि उनको जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में आरोपी महिला के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष कमला भट्ट शर्मा के अनुसार 28 जनवरी को बार एसोसिएशन की तरफ से नेहा पंडित उर्फ नितिन उपाध्याय के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें चार्जशीट लग चुकी है। इससे कुपित होकर नेहा रंजिश मानती है, क्योंकि मुकदमे में कमला भट्ट ही जांच अधिकारी थी। इस कारण 12 सितंबर को दोपहर दो बजे कमला भट्ट अपने अपनी सीट पर आवश्यक कार्य कर रही थीं, तभी नेहा अपने साथ दो-तीन लोगों को लेकर आई और गालीगलौज करते हुए बोली कि तेरी सीट यहां से उखड़वाकर फेंक दूंगी। जाते सम...