नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- नई दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नागरिकों को कुछ फर्जी प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) मंचों के प्रति बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि ये मंच सरकार का उपक्रम होने का झूठा दावा कर रहे हैं। बयान में कहा गया, 'मंत्रालय इन वेबसाइट या उनकी गतिविधियों से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार करता है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी वेबसाइट के साथ कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, न उनसे जुड़ें या न उनके माध्यम से कोई भुगतान करें। कुछ वेबसाइट भारत सरकार के उपक्रम होने का झूठा दावा कर रही हैं। कथित तौर पर मंत्रालय के नाम से अखिल भारतीय स्थानों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...