मेरठ, दिसम्बर 20 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव मैनापूठी निवासी एक व्यक्ति ने अपने मकान का फर्जी बैनामा कर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। गांव मैनापूठी निवासी रिहान का आरोप है कि गांव में उसका एक मकान है। जिस पर वह पिछले करीब 35 वर्षों से काबिज है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके मकान का फर्जी तरीके से बैनामा कर उसे बेच दिया। पीड़ित के अनुसार, गुरुवार को आरोपियों ने उसके मकान का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर जब पीड़ित मौके पर पहुंचा और विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की। आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने या मकान खाली कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। ध...