हापुड़, अक्टूबर 23 -- गांव बलवापुर के जंगल स्थित कृषि भूमि के फर्जी बैनामे का मामला सामने आने के बाद भी पुलिस की उदासीनता से पीड़ित किसान अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। कार्रवाई न होने से परेशान किसान ने विवश होकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ब्रजघाट गंगानगरी स्थित कोलकाता हाउस निवासी अभिषेक शर्मा ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसने बताया कि उनके पिता राजकुमार शर्मा 82 वर्ष लंबे समय से कोलकाता में रहते हैं और गांव आलमगीरपुर के जंगल में स्थित कृषि भूमि में वे सहखातेदार के रूप में काबिज मालिक हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित भूमि के पूरब में आपसी सहमति से 20 फीट चौड़ा रास्ता छोड़ा गया है, जबकि पश्चिम दिशा में कई लोगों के मकानों की पक्की दीवारें बनी हुई हैं।अभिषेक शर्मा का आ...