संभल, जनवरी 20 -- संभल। मरणासन्न और मृत व्यक्तियों का फर्जी बीमा कराकर करोड़ों की रकम हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के विरुद्ध संभल पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन द्वारा तैनात रिसीवर की मौजूदगी में वाराणसी में गिरोह के सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा की अपराध से अर्जित 1.26 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली गई। इसमें एक दो मंजिला मकान और लग्जरी कार शामिल है। वहीं, गिरोह के दो अन्य सदस्यों गौरव और सचिन शर्मा की नोएडा स्थित संपत्तियों की कुर्की मंगलवार को होने की संभावना है। यह संगठित गिरोह देश के 12 राज्यों में फैला था और अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर चुका है। जांच में यह भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि गिरोह ने केवल बीमा क्लेम की रकम हड़पने के लिए कई लोगों की हत्याएं भी कराई थीं। इस मामले में संभल, मुरादाबाद और...